दिनेश कार्तिक के 33 गेंद में 69 रन की बदौलत पंजाब ने टी-20 के अहम मुकाबले में कोच्चि को छह विकेट से हराकर प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है.
कप्तान महेला जयवर्धने के 76 रन के दम पर कोच्चि ने सात विकेट पर 178 रन बनाये. जवाब में पंजाब की शुरूआत खराब रही और पांचवें ओवर में उसके दो विकेट 31 रन पर उखड़ गए लेकिन कार्तिक और शान मार्श :42: ने तीसरे विकेट के लिये 111 रन जोड़कर टीम को संकट से निकाला. प्रीति जिंटा की टीम ने जीत का लक्ष्य सात गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
कार्तिक ने 33 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाये. मार्श ने उनका बखूबी साथ देते हुए 30 गेंद में 42 रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.
इस जीत के साथ पंजाब 11 मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है जबकि कोच्चि 12 मैचों में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.
कोच्चि के घरेलू मैदान होल्कर स्टेडियम पर टी-20 का यह पहला मैच है. कोच्चि ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर शानदार शुरूआत की. जयवर्धने और मैकुलम ने सिर्फ 8.4 ओवर में 93 रन जोड़ लिये.
दस ओवर में कोच्चि का स्कोर एक विकेट पर 103 रन था और लग रहा था कि वे 200 का आंकड़ा पार कर जायेंगे. अगले दस ओवर में हालांकि विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे.
जयवर्धने पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. कोच्चि ने आखिरी दस ओवर में 75 रन बनाये और छह विकेट गंवा दिये.
पंजाब के लिये बायें हाथ के स्पिनर बिपुल शर्मा ने 32 रन देकर दो विकेट लिये. शलभ श्रीवास्तव, रियान हैरिस और पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला.
जयवर्धने और मैकुलम ने पंजाब के गेंदबाजों को कड़ी नसीहत देते हुए मैदान के चारों ओर शाट खेले. दोनों ने 5.2 ओवर में 50 रन पूरे कर लियेऋ पहले छह ओवर के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन था.
बिपुल शर्मा ने नौवें ओवर में मैकुलम को आउट करके पंजाब को पहली सफलता दिलाई. मैकुलम स्वीप शाट खेलने के प्रयास में पगबाधा आउट हो गए. उन्होंने अपनी 27 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये. मैकुलम के आउट होने के बाद आये रविंदर जडेजा :17: ने चावला को दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. उन्हें पाल वल्थाटी ने तीसरी गेंद पर स्लिप में जीवनदान दिया.
इस बीच जयवर्धने ने 12वें ओवर में चावला को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. टी-20 के चौथे सत्र के 12 मैचों में उनका यह तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने इसके लिये 30 गेंदों का सामना किया जिसमें छह चौके और तीन छक्के लगाये.
पहला विकेट गिरने के बाद कोच्चि के विकेट लगातार गिरते रहे. जडेजा को 14वें ओवर में चावला ने पगबाधा आउट किया. वहीं डेविड हस्सी :4: दो ओवर बाद पवेलियन लौट गए.
ओवैस शाह के 12 गेंद में 23 रन के बावजूद कोच्चि अपने उच्चतम स्कोर 184 रन को पार नहीं कर सकी. शाह 19वें ओवर में रन आउट हुए.
वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टीम में शामिल किये गए पार्थिव पटेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए. शलभ श्रीवास्तव की गेंद पर उन्होंने दिनेश कार्तिक को कैच थमाया.
टीमें:
पंजाब: पॉल वल्थाती, एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह, डेविड हसी, रयान हैरिस, पीयूष चावला, बिपुल शर्मा, शलभ श्रीवास्तव, भार्गव भट्ट.
कोच्चि: महेला जयवर्धने (कप्तान), ब्रैंडन मैकुलम, रविंदर जडेजा, ब्रैड हॉज, पार्थिव पटेल, ओवैस शाह, रेफी गोमेज, आर विनय कुमार, आरपी सिंह, एस श्रीसंत और प्रशांथ परमेशवरम.