भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग की गेंदबाजी सूची में दो पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक स्थान का नुकसान हुआ जिससे वह छठे नंबर पर खिसक गये.
अश्विन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 20 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि बल्लेबाजों की सूची में भारत के दो खिलाड़ी हैं जिसमें धोनी के अलावा विराट कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
भारत का हालांकि टीम सूची में तीसरे नंबर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें इंग्लैंड शीर्ष पर और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है.
भारत के 120 अंक हैं जबकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के 121 अंक हैं. रेटिंग अंक की दशमलव की गणना में दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड से केवल 0.09 रेटिंग अंक पीछे है.
इंग्लैंड कम से कम जनवरी 2013 तक इसी स्थान पर कायम रहेगा, इसी समय वह भारत में पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने आयेगा.
पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने गेंदबाजों की शीर्ष रैंकिंग से मोहम्मद हफीज को हटा दिया है.