अजिंक्या रहाणे के कई तरह के शाट से प्रभावित राजस्थान रायल्स के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हाज ने इस युवा भारतीय बल्लेबाज को प्रतिभा का धनी करार दिया.
हाज ने अपनी टीम को डेक्कन चार्जर्स पर पांच विकेट से जीत दिलाने के बाद कहा कि वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है और रनों का भूखा है. उसे देखकर मुझे उन दिनों की याद आती है जब मैं युवा था. उसके शाट जादुई है और उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आता है. मेरे हिसाब से वह प्रतिभा का धनी है.
हाज ने 21 गेंद पर 48 रन बनाये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये कड़ा और खतरनाक मैच था. हम बैंगलोर में रात का मैच खेलकर यहां आये थे और हमें विश्राम का मौका नहीं मिला था. इसके तुरंत बाद हमें दिन का मैच खेलना पड़ा. यह हमारे लिये शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मुश्किल था.