आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने शनिवार को भव्य संगीतमय समारोह के बीच दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों का थीम गीत ‘ यारो इंडिया बुला लिया’ देश को समर्पित किया जिसे उन्होंने भारतीय और पाश्चात्य संगीत के बेहतरीन तालमेल से तैयार किया है.
बारह दिन पहले थीम गीत की एक झलक पेश करने वाले रहमान ने आज मंच पर खुद यह गीत ‘यारो इंडिया बुला लिया, जियो उठो बढो जीतो’ सुनाया. गीत को रहमान ने खुद साथी गायकों के साथ गाया है.
गुड़गांव के किंगडम आफ ड्रीम्स में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे.
रहमान ने इस मौके पर कहा कि यह गीत तैयार करना आसान नहीं था. मैं पिछले छह महीने से इस पर काम कर रहा था और शुक्रवार रात ही इसे अंतिम रूप दिया है. उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आयेगा.
विवादों से घिरे कलमाड़ी ने इस गीत के लांच को राष्ट्रमंडल खेलों के उत्सव की शुरूआत करार देते हुए कहा कि तमाम आशंकाओं के विपरीत भारत इन खेलों की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है.
उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, यह खेल बेहद कामयाब होंगे. खेलगांव बीजिंग ओलंपिक से भी बेहतर होगा और उद्घाटन तथा समापन समारोह यादगार रहेंगे.