scorecardresearch
 

रहमान ने लांच किया राष्ट्रमंडल खेलों का थीम सांग

आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने शनिवार को भव्य संगीतमय समारोह के बीच दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों का थीम गीत ‘ यारो इंडिया बुला लिया’ देश को समर्पित किया जिसे उन्होंने भारतीय और पाश्चात्य संगीत के बेहतरीन तालमेल से तैयार किया है.

Advertisement
X

Advertisement

आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने शनिवार को भव्य संगीतमय समारोह के बीच दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों का थीम गीत ‘ यारो इंडिया बुला लिया’ देश को समर्पित किया जिसे उन्होंने भारतीय और पाश्चात्य संगीत के बेहतरीन तालमेल से तैयार किया है.

बारह दिन पहले थीम गीत की एक झलक पेश करने वाले रहमान ने आज मंच पर खुद यह गीत ‘यारो इंडिया बुला लिया, जियो उठो बढो जीतो’ सुनाया. गीत को रहमान ने खुद साथी गायकों के साथ गाया है.

गुड़गांव के किंगडम आफ ड्रीम्स में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे.

रहमान ने इस मौके पर कहा कि यह गीत तैयार करना आसान नहीं था. मैं पिछले छह महीने से इस पर काम कर रहा था और शुक्रवार रात ही इसे अंतिम रूप दिया है. उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आयेगा.

Advertisement

विवादों से घिरे कलमाड़ी ने इस गीत के लांच को राष्ट्रमंडल खेलों के उत्सव की शुरूआत करार देते हुए कहा कि तमाम आशंकाओं के विपरीत भारत इन खेलों की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है.
उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, यह खेल बेहद कामयाब होंगे. खेलगांव बीजिंग ओलंपिक से भी बेहतर होगा और उद्घाटन तथा समापन समारोह यादगार रहेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement