scorecardresearch
 

वर्ल्डकप फाइनल देखेंगे भारत-श्रीलंका के राष्ट्रपति

मुंबई में 2 अप्रैल को भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच को भारत और श्रीलंका के राष्ट्रपति भी स्टेडियम में बैठ कर देखेंगे.

Advertisement
X
श्रीलंका टीम
श्रीलंका टीम

मुंबई में 2 अप्रैल को भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच को भारत और श्रीलंका के राष्ट्रपति भी स्टेडियम में बैठ कर देखेंगे.

Advertisement

2 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल टीम इंडिया की हौसलाअफजाई करने पहुंचेंगी. उधर श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे के प्रवक्ता बंदुला जयासेकरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति विश्व कप में हमारी (श्रीलंका) जीत चाहते हैं ताकि इसे मुथैया मुरलीधरन को समर्पित किया जाए जो इस विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.’ जयासेकरा ने कहा कि राष्ट्रपति फाइनल मैच देखने के लिए मुंबई रवाना होंगे.

राजपक्षे ने अपने तीन बेटों के साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबला भी देखा था. फाइनल में प्रवेश करने वाली श्रीलंकाई टीम को राष्ट्रपति ने बधाई भी दी थी.

उल्लेखनीय है कि राजपक्षे 2007 विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए कैरेबियाई द्वीप भी गए थे जब श्रीलंकाई टीम का खिताबी मुकाबला आस्ट्रेलिया से हुआ था. श्रीलंका हालांकि यह मैच हार गया था.

Advertisement
Advertisement