scorecardresearch
 

IPL-5: राजस्थान की शाही जीत में चमके रहाणे

अजिंक्या रहाणे की एक ओवर में छह चौकों के रिकार्ड प्रदर्शन से सजी नाबाद शतकीय पारी और ‘बोल्ड के मास्टर’ बने सिद्वार्थ त्रिवेदी के चार विकेट से राजस्थान रायल्स ने यहां आईपीएल में 18वें मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 59 रन की एकतरफा जीत दर्ज की.

Advertisement
X
अजिंक्या रहाणे
अजिंक्या रहाणे

Advertisement

अजिंक्या रहाणे की एक ओवर में छह चौकों के रिकार्ड प्रदर्शन से सजी नाबाद शतकीय पारी और ‘बोल्ड के मास्टर’ बने सिद्वार्थ त्रिवेदी के चार विकेट से राजस्थान रायल्स ने यहां आईपीएल में 18वें मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 59 रन की एकतरफा जीत दर्ज की.

रहाणे ने 60 गेंद पर 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाये. यह उनके करियर पहला शतक है. उनके अलावा ओवैस शाह ने 26 गेंद पर पांच चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 60 रन की तूफानी पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 50 गेंद पर 121 रन जोड़े.

इससे राजस्‍थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके बाद त्रिवेदी ने 23 रन देकर चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया. पंकज सिंह और अमित सिंह ने दो विकेट हासिल किये जिससे रायल चैलेंजर्स की टीम 19.5 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गयी. उसकी तरफ से मयंक अग्रवाल ने 21 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाये.

Advertisement

बैंगलोर की यह लगातार तीसरी हार है. उसके चार मैच में अब भी दो अंक हैं. दूसरी तरफ राजस्थानद पांचवें मैच में तीसरी जीत दर्ज के साथ छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष तीन में पहुंच गया है.

रहाणे ने 60 गेंद पर 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाये. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने श्रीसंत अरविंद के एक ओवर में छह चौके जड़कर नया रिकार्ड भी बनाया.

रहाणे को शाह का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 26 गेंद पर पांच चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 60 रन बनाये. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये केवल 50 गेंद पर 121 रन जोड़े.

रहाणे पांचवें आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं. वह इस टी-20 टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले सातवें भारतीय हैं. रहाणे इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केवल दो रन से शतक से चूक गये थे लेकिन आज की करिश्माई पारी से वह सर्वाधिक रन बनाने के लिये दी जाने वाली ओरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे.

रहाणे ने पहले विकेट के लिये राहुल द्रविड़ (32 गेंद पर 25 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की. उन्होंने शुरू से ही गेंदबाजों विशेषकर अरविंद को अपने निशाने पर रखा जिनकी 14 गेंद पर उन्होंने 43 रन ठोके.

Advertisement

राजस्थान ने जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो उन्हें शुरू में जहीर खान के दो कसे हुए ओवरों से रूबरू होना पड़ा. दूसरे छोर से हालांकि रहाणे ने अरविंद को अच्छा सबक सिखाया.

रहाणे ने जहीर की गेंद भी डीप स्क्वायर लेग पर छह रन के लिये भेजी. इसके बाद 29 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं गयी लेकिन इस बीच दर्शकों ने द्रविड़ और रहाणे की कलात्मक और किताबी बल्लेबाजी देखी. इस साझेदारी को आखिर में बैंगलोर के कप्तान डेनियल विटोरी ने तोड़ा. द्रविड़ उनकी गेंद खेलने के लिये आगे बढ़ गये लेकिन एबी डिविलियर्स ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया.

मुथया मुरलीधरन के अगले ओवर की पहली गेंद रहाणे ने लांग आन पर गगनदायी छक्के के लिये भेजी. उनसे प्रेरणा लेकर नये बल्लेबाज ओवैस शाह ने आर विनय कुमार को यही सबक सिखाया. जब अरविंद दूसरा स्पैल करने के लिये आये तो रहाणे को मानो इसी पल का इंतजार था. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अरविंद के इस ओवर में छह चौके लगाकर आईपीएल में नया रिकार्ड बना दिया. अब तो रन वर्षा होने लग गयी थी. शाह भला कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने क्रिस गेल को निशाने पर रखा और उनके एक ओवर में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 21 रन बटोर दिये.

Advertisement

इन दोनों बल्लेबाजों ने विनयकुमार के ओवर में भी 24 रन ठोके जिसमें रहाणे का एक और शाह के दो छक्के शामिल हैं. मुरलीधरन भी उन्हें रोकने में नाकाम रहे. उनके ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने 17 रन बटोर दिये. रहाणे ने उन पर अपनी पारी का पांचवां छक्का जड़ा.

रहाणे ने आखिरी ओवर में विनय कुमार पर दूसरा चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इससे पहले शाह ने जहीर की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच थमाया था. 

Advertisement
Advertisement