अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये टीम में जगह नहीं पा सके भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान राजपाल सिंह ने हैरानी जताई कि उन्हें फिटनेस टेस्ट लिये बिना टीम से बाहर कैसे किया गया.
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर 18 से 26 फरवरी तक होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिये टीम की घोषणा सोमवार को की गई जिसमें राजपाल का नाम नहीं है.
हॉकी इंडिया के चयनकर्ता कर्नल बलबीर ने राजपाल और मिडफील्डर गुरबाज सिंह के बाहर होने के लिये फिटनेस कारणों को आधार बताया.
उन्होंने कहा, ‘टीम के ट्रेनर डेविड जान ने अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है कि ये दोनों अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. सौ प्रतिशत फिट होने पर ये टीम में वापसी कर सकते हैं.’
वहीं राजपाल ने सवाल दागा कि बिना किसी टेस्ट के उनकी फिटनेस का आकलन कैसे किया गया. उन्होंने कहा, ‘मेरा कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ जबकि कोच ने इसके बारे में कहा था. मैं टीम के साथ अभ्यास कर रहा हूं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट खेला भी था. बिना किसी टेस्ट के मुझे अनफिट कैसे बताया गया.’
राजपाल को भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले साल 29 अक्तूबर को अपेंडिक्स का दर्द उठा था. उनकी सर्जरी हुई और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस महीने टेस्ट श्रृंखला में वापसी की. यह पूछने पर कि क्या उन्हें वापसी की उम्मीद है, राजपाल ने कहा, ‘मेरा काम हॉकी खेलना है. मैं देश के लिये खेलना चाहता हूं. मुझे फिर बुलाया जायेगा तो मैं फिर उपलब्ध रहूंगा.’
उन्होंने यकीन जताया कि भारतीय टीम ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लेगी.
इस अनुभवी मिडफील्डर ने कहा, ‘भारतीय टीम अच्छा खेल रही है और मुझे यकीन है कि ओलंपिक के लिये जरूर क्वालीफाई करेगी. हर खिलाड़ी की तरह मेरा भी सपना ओलंपिक खेलना और पदक जीतना है. मुझे मौके का इंतजार रहेगा.’