scorecardresearch
 

रणजी ट्राफी: सचिन के बाद सहवाग ने जड़ा शतक

रणजी ट्राफी ग्रुप लीग मैच में चौथे दिन दिल्‍ली टीम के चोटिल कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने शतक जड़ा. वैसे शतक लगाने के बाद सहवाग देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और सहवाग 107 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement
X

रणजी ट्राफी ग्रुप लीग मैच में चौथे दिन दिल्‍ली टीम के चोटिल कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने शतक लगाया है. इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने पर पहली पारी में 168 रन से पिछड़ने के बाद दिल्ली ने चार विकेट पर 197 रन बनाये. उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 403 रन बनाये थे.

Advertisement

इससे पहले प्रवीण कुमार ने 57 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाये जिससे उत्तर प्रदेश पहली पारी में 403 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. दिल्ली ने पहली पारी में 235 रन बनाये थे और इस तरह से उत्तर प्रदेश को 168 रन की बढ़त मिली.

दिल्ली की तरफ से सुमित नारवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 71 रन देकर चार विकेट लिये. विकेटकीपर पुनीत बिष्ट ने पांच कैच लिये.

दिल्ली की पारी की शुरुआत खराब रही और उन्मुक्त चंद (0) को शुरू में ही भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. गंभीर और कोहली ने सहजता से पारी आगे बढ़ायी और कुछ आकषर्क शाट लगाये. गंभीर ने यहां तक कि बायें हाथ के स्पिनर अली मुर्तजा पर लांग आन पर छक्का भी लगाया लेकिन जल्द ही गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर आमिर के दस्तानों में समा गयी.

Advertisement

विराट ने लगातार ड्राइव किये लेकिन उन्हें भुवनेश्वर की बाहर जाती गेंद को छेड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा. बिष्ट ने भी इम्तियाज की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया जिसके बाद सहवाग ने क्रीज पर कदम रखा. दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

Advertisement
Advertisement