क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग के लिए कमर कस चुकी विभिन्न टीमों के कप्तान गुरुवार को विश्वकप के उद्घाटन समारोह में साइकिल रिक्शे में बैठकर पहुंचे.
ढाका के बंगबंधु राष्ट्रीय स्टेडियम में उद्घाटन समारोह की शुरूआत बांग्लादेश के राष्ट्रीय गीत के साथ हुई जिसके बाद स्थानीय गायकों ने स्थानीय गीत पेश किये. इसके बाद वह लम्हा आया जिसने सबको हैरान कर दिया. सबसे पहले विश्व कप के शुभंकर ‘स्टंपी’ (जो एक हाथी है) को रिक्शे पर लाया गया जिसके बाद सभी टीमों के कप्तानों ने भी इसी सवारी पर मैदान का चक्कर काटा. सबसे पहले तीन बार के गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग की सवारी आई.
काफी आकषर्क रूप से सजाये गये रिक्शों पर सभी 14 टीमों के कप्तानों के साथ एक-एक बच्चा भी बैठा था जिसने टीम के रंग की पोशाक पहन रखी थी. अंग्रेजी की वर्णमाला के अनुसार सभी टीमों के कप्तानों को क्रमवार तरीके से रिक्शे में मैदान के बीचों बीच बने मंच पर लाया गया. {mospagebreak}
मेजबान होने के नाते भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के कप्तान अंत में आये. मेजबान देशों के कप्तानों की अगुआई भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिसके बाद श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा और अंत में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन आये. इसके साथ ही क्रिकेट के महासमर की शुरूआत का मंच तैयार हो गया जिसका पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला 19 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल जाएगा.
विश्वकप के 43 दिन के कार्यक्रम के दौरान तीन देशों के 13 स्टेडियमों में दुनिया की चोटी की टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी. विश्व कप के दौरान 49 मैचों का आयोजन होगा. सबसे अधिक 29 मैचों की मेजबानी भारत करेगा जिसमें दो अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला विश्व कप फाइनल भी शामिल है. श्रीलंका में 12 जबकि बांग्लादेश में आठ मैचों का आयोजन होगा.