दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स के नाबाद अर्धशतक के बाद मुथया मुरलीधरन की फिरकी से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल-5 के अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 रन से हराकर जीत से शुरुआत की.
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी पिछले साल की उप विजेता बैंगलोर घरेलू मैदान पर आक्रामक शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाने के बावजूद डिविलियर्स के नाबाद 64 रन से सात विकेट पर 157 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया.
शुरूआती मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से हराकर आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स आज न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर सकी तथा चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन ही बना पायी.
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से मुरलीधरन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन जबकि जहीर खान, डेनियल विटोरी और एंड्रयू मैकडोनल्ड ने एक एक विकेट लिये.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज और कप्तान वीरेंद्र सहवाग के रूप में खोया जो खाता भी नहीं खोल सके. वह पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर जहीर की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच दे बैठे. इससे पहले दूसरे सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (24 गेंद में 25 रन) ने शुरू की तीन गेंदों में तीन चौके लगाकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी थी.
फिंच और ओझा (26 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 33 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 42 रन जोड़े जो टीम की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी रही लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. वेणुगोपाल राव (18), ग्लेन मैक्सवैल (3), योगेश नागर (16) भी लंबी पारियां नहीं खेल पाये. आखिर में इरफान पठान से दिल्ली ने जरूर उम्मीद लगायी हुई थी क्योंकि उन्होंने पहले मैच में नाबाद 42 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी लेकिन आज वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 15 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 24 रन बनाकर रन आउट हो गये.
इससे पहले रायल चैलेंजर्स की ओर से डिविलियर्स ने 42 गेंद की विस्फोटक नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की.
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल फिटनेस समस्या के कारण मैच में नहीं खेल सके जिससे बैंगलोर को भारतीय क्रिकेट के नये स्टार विराट कोहली से आक्रामक प्रदर्शन की आस थी लेकिन दिल्ली का यह बल्लेबाज फ्लाप रहा और डिविलियर्स (नाबाद 64) और आर विनय कुमार (18) के बीच 54 रन की भागीदारी को छोड़कर बैंगलोर की टीम में कोई भी मजबूत साझेदारी नहीं बन सकी.
सलामी बल्लेबाज एंड्रयू मैकडोनाल्ड (30) ने टीम के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैकडोनाल्ड ने रायल चैलेंजर्स को अच्छी शुरूआत दी लेकिन उनके आउट होते ही पवेलियन लौटने वाले खिलाड़ियों की परेड लग गयी. ग्लेन मैक्सवैल दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने अपने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाये. मोर्ने मोर्कल ने भी दिल्ली के लिये दो विकेट हासिल किये.
डिविलियर्स ने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी को तब संभाला जब मेजबान टीम ने 85 रन के अंदर पांच विकेट खो दिये थे. अगर दक्षिण अफ्रीका का यह आक्रामक बल्लेबाज नहीं होता तो बैंगलोर की टीम मुश्किल में घिर जाती क्योकि करिश्माई कप्तान डेनियल विटोरी स्कोर में तीन रन जोड़कर रन आउट हो गये.
दिल्ली के स्टार गेंदबाज इरफान आज पूरी तरह से फ्लाप रहे, उन्होंने चार ओवर में 47 रन गंवाये जिसमें से दो ओवर के पहले स्पैल में 23 रन बने. उन्हें मैकडोनाल्ड और डिविलियर्स दोनों ने खूब धोया. उमेश यादव दिल्ली के सबसे किफायती गेंदबाज रहे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उन्होंने दो ओवर में केवल आठ रन दिये.