scorecardresearch
 

आईपीएल: 46 रन से जीता बैंगलोर

स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) के इस सत्र के दूसरे सबसे तेज अर्धशतक और तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 76) की शानदार पारी के बाद केपी अपन्ना के चार विकेट से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स को 46 रन से शिकस्त दी.

Advertisement
X

Advertisement

स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) के इस सत्र के दूसरे सबसे तेज अर्धशतक और तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 76) की शानदार पारी के बाद केपी अपन्ना के चार विकेट से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स को 46 रन से शिकस्त दी.

रायल चैलेंजर्स के सात मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गये हैं जिससे उसने अंक तालिका में सुधार करते हुए छठा स्थान हासिल कर लिया जबकि राजस्थान रायल्स आठ मैचों में आठ अंक से तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गयी है.

राजस्थान के कप्तान राहुल द्रविड़ ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में टास जीतकर रायल चैलेंजर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने तीन विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में राजस्थान की टीम केपी अपन्ना (चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और अपने धीमे खेल के कारण निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए महज 23 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से नाबाद 59 रन बनाये. उन्होंने 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि दिलशान ने 58 गेंद में 10 चौके और एक छक्के से नाबाद 76 रन की पारी खेली.

राजस्थान का कोई खिलाड़ी बैंगलोर के इन बल्लेबाजों जैसा दमखम नहीं दिखा सका. सलामी बल्लेबाज द्रविड़ :58 रन, 42 गेंद में आठ चौके: और टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर अंजिक्या रहाणे (13 रन) ने पहले विकेट के लिये 7.2 ओवर में 56 रन की साझेदारी की लेकिन लक्ष्य को देखते हुए यह स्कोरिंग गति काफी धीमी थी.

रहाणे के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज ओवेस शाह (10 रन, 15 गेंद में एक छक्का) क्रीज पर उतरे. टीम ने 10 ओवर में महज 67 रन बनाये थे जिससे उसे 60 गेंद में जीत के लिये 123 रन की जरूरत थी जिसे हासिल करना असंभव ही था.

शाह ने 11वें ओवर में हर्शल पटेल की तीसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में पारी का पहला छक्का जड़ा. इसी ओवर में द्रविड़ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया
लेकिन राजस्थान रायल्स के प्रशंसकों को अगले ही ओवर में करारा झटका लगा जब शाह स्टंप आउट हुए और श्रीवत्स गोस्वामी (01) भी इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर चलते बने.

Advertisement

द्रविड़ 14वें ओवर की पहली गेंद पर अपन्ना का चौथा शिकार बने, जिन्होंने शीर्ष क्रम के सभी चारों बल्लेबाजों को आउट कर अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. ब्रैड हाज (10), स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 20), केवन कूपर (08) और ब्रैड हाग (13) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके.

बैंगलोर के लिये अपन्ना के चार विकेट के अलावा हर्शल पटेल ने दो जबकि जहीर खान ने एक विकेट अपने नाम किया. इस तरह बैंगलोर ने राजस्थान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया.

इससे पहले बैंगलोर ने 12वें ओवर में 67 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन इन डिविलियर्स और दिलशान ने चौथे विकेट के लिये महज 50 गेंद में 122 रन की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्कोर बनाने में मदद की.

Advertisement
Advertisement