scorecardresearch
 

IPL-5: बैंगलोर की रोमांचक जीत

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल-5 21वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल-5 21वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से क्रिस गेल ने सर्वाधिक 81 रन बनाए. गेल ने 48 गेंदों में चार चौके और छक्के लगाकर धुआंधार पारी खेलकर टीम की जीत की आधार रखी.

इसके बाद सौरभ तिवारी (नाबाद 36) और ए.वी. डिविलियर्स (नाबाद 33) ने टीम को जीत दिला दी. तिवारी ने 23 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाए जबकि डिविलियर्स ने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के जड़े.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स का पहला विकेट तीसरे ओवर में तिलकरत्ने दिलशान के रूप में गिरा. वह चार रन ही बना सके. इसके बाद मयंक अग्रवाल नौ रन के निजी योग पर छठे ओवर में पवेलियन लौट गए. विराट कोहली 19 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. क्रिस गेल (81) का विकेट 16वें ओवर में गिरा. गेल और सौरभ तिवारी के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई. पुणे की ओर से अशोक डिंडा, एंजेलो मैथ्यूज, आशीष नेहरा और मार्लन सैमुएल्स को एक-एक विकेट मिला.

सौरव गांगुली की कप्तानी में खेल रही पुणे वॉरियर्स टीम ने सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. राइडर 34 रन बनाने के बाद आउट हुए. राइडर ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. उनका विकेट 63 रन के कुल योग पर गिरा.

गांगुली 12वें ओवर में छह रन के निजी योग पर विनय कुमार की गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों लपके गए. रोबिन उथप्पा 13वें ओवर में डेनियल विटोरी की गेंद पर हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने 45 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 69 रन बनाए.

स्टीवन स्मिथ 18वें ओवर में 16 रन के निजी योग पर रनआउट हो गए. इसी तरह 19वें ओवर में मार्लन सैमुएल्स 34 रन के निजी योग पर रनआउट हो गए. उन्होंने 20 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाए. एंजेलो मैथ्यूज ने 10 रन बनाए.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विनय कुमार ने दो विकेट झटके जबकि हर्षल पटेल और डेनियल विटोरी को एक-एक विकेट मिला.

लगातार तीन मैच हार चुकी रॉयलस चैलेंजर्स की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी वहीं अपने पिछले मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दर्ज करने वाली वॉरियर्स की कोशिश जीत के लय को बरकरार रखने की होगी. चैलेंजर्स को पिछले तीन मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स, सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है.

सौरव गांगुली की कप्तानी वाली वॉरियर्स ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें उसे तीन में जीत जबकि एक मैच में हार मिली है. चैलेंजर्स ने अब तक चार मैचों में से एक में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच उसने गंवाए हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
पुणे वॉरियर्स: रॉबिन उथप्पा, जेसी डेनियल रायडर, सौरभ गांगुली, मॉर्लन सैम्युल्स, स्टीवन स्मिथ, एंजेलो मैथ्यूज, मिथुन मन्हास, भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा, आशीष नेहरा, अशोक डिंडा.
बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स: जहीर खान, सौरभ तिवारी, डेनियल विटोरी, एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, क्रिस गेल, विराट कोहली, एस. अरविंद, विनय कुमार, मयंक अग्रवाल.

Advertisement
Advertisement