क्रिस गेल (107 रन ) के तूफान में पंजाब की गेंदबाजी की बखिया उखेड़ दी. गेल की शानदार बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत बैंगलोर ने पंजाब को 85 रनों से हरा दिया. गेल ने 21 रन देकर 3 विकेट भी झटके.
टी-20 इतिहास में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने गेल ने सिर्फ 49 गेंद में नौ छक्कों और 10 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेलने के अलावा विराट कोहली (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 9.5 ओवर में 111 रन की साझेदारी भी की, जिसकी मदद से मेजबान टीम ने छह विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. एबी डिविलियर्स (14 गेंद में नाबाद 27, दो छक्के और दो चौके) ने भी अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
गेल ने अपनी पारी के दौरान 94 रन चौकों और छक्कों से बटोरे. उन्होंने पहला शतक भी टी-20 चार के अपने पहले ही मैच में अपनी पूर्व टीम कोलकाता के खिलाफ बनाया था.
प्रवीण कुमार के पहले ओवर में चौकों के साथ खाता खोलने वाले गेल और तिलकरत्ने दिलशान (19) की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 4.5 ओवर में 43 रन जोड़कर बेंगलूर की टीम को तेज शुरूआत दिलाई. दोनों ने चौथे ओवर में रेयान हैरिस को निशाना बनाया. गेल ने आस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज की पहली दो गेंदों को लांग आफ और लांग आन पर छह रन के लिए भेजा जबकि दिलशान ने भी लगातार गेंदों पर चौके लगाये.
एडम गिलक्रिस्ट ने पांचवें ओवर में गेंद रेयान मैकलारेन को थमाई जिन्होंने दिलशान को प्रवीण के हाथों कैच कराकर अपने कप्तान को निराश नहीं किया.
कोहली ने वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का अच्छा साथ निभाया और धीमी शुरूआत के बाद कुछ आकषर्क शाट खेले. गेल ने इस बीच अपने बल्ले का दमदार प्रहार जारी रखते हुए अभिषेक नायर और मैकलारेन की गेंद को भी सीमा रेखा के पार पहुंचाया. उन्होंने मैकलारेन की गेंद पर चौके के साथ सिर्फ 46 गेंद में अपना शतक पूरा किया और टी-20 इतिहास में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने.
चावला के अगले ओवर में गेल गेंद को हवा में खेल गये लेकिन स्क्वायर लेग पर तैनात क्षेत्ररक्षक ने आसान कैच टपका दिया. बायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाया और अगली ही गेंद पर डीप मिडविकेट पर हैरिस को कैच दे बैठा. चावला ने एक गेंद बाद कोहली को भी बोल्ड कर दिया.
तीन गेंद के भीतर दो जमे हुए बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बावजूद डिविलियर्स ने रन गति कम नहीं होने दी और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.
पंजाब की ओर से रेयान हैरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 38 रन देकर तीन विकेट चटकाये.
टीमें इस प्रकार हैं:
बैंगलोर: डेनियल विटोरी (कप्तान), क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सौरभ तिवारी, मोहम्मद कैफ, अभिमन्यु मिथुन, सैयद मोहम्मद जमालुद्दीन, श्रीनाथ अरविंद और जहीर खान.
पंजाब: एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), भार्गव भट्ट, पॉल वलथाटी, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, डेविड हसी, अभिषेक नायर, पीयूष चावला, रेयान हैरिस, बिपुल शर्मा और प्रवीण कुमार.