scorecardresearch
 

सैफ चैंपियनशिपः फाइनल में भारतीय महिला फुटबॉल टीम

सस्मिता मलिक के चार गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को महिला दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) चैम्पियनशिप में अफगानिस्तान को 11-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X
फुटबॉल
फुटबॉल

सस्मिता मलिक के चार गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को महिला दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) चैम्पियनशिप में अफगानिस्तान को 11-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

भारत के लिये सस्मिता ने 43वें, 60वें, 61वें और 78वें मिनट में जबकि युमनाम कमला देवी ने चौथे, 57वें और 90वें मिनट में, प्रमेश्वरी देवी ने 31वें, कप्तान ओइनम बेम बेम देवी ने 40वें और 70वें मिनट तथा पिंकी बोमपाल ने 80वें मिनट में गोल दागे.

अब भारतीय टीम रविवार को खिताबी मुकाबले में नेपाल और मेजबान श्रीलंका के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.

Advertisement
Advertisement