सस्मिता मलिक के चार गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को महिला दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) चैम्पियनशिप में अफगानिस्तान को 11-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.
भारत के लिये सस्मिता ने 43वें, 60वें, 61वें और 78वें मिनट में जबकि युमनाम कमला देवी ने चौथे, 57वें और 90वें मिनट में, प्रमेश्वरी देवी ने 31वें, कप्तान ओइनम बेम बेम देवी ने 40वें और 70वें मिनट तथा पिंकी बोमपाल ने 80वें मिनट में गोल दागे.
अब भारतीय टीम रविवार को खिताबी मुकाबले में नेपाल और मेजबान श्रीलंका के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.