मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियो में जुट गए हैं. बुधवार को बैंगलोर की राष्ट्रीय क्रिकेट एकैडमी पर सचिन ने नेट प्रैक्टिस की.
तेंदुलकर ने एनसीए की तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर अभ्यास किया. उन्होंने सबसे पहले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा जहीर खान को गेंदबाजी करने को कहा जो पिछले कुछ दिनों से यहां अभ्यास कर रहे हैं.
जहीर और कुछ युवा तेज गेंदबाजों ने इसके बाद तेंदुलकर को अभ्यास कराया. लगभग 45 मिनट के अभ्यास के बाद तेंदुलकर ने 10 मिनट का ब्रेक लिया और फिर दोबारा नेट पर अभ्यास करने लगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में 23 अगस्त से खेला जाएगा और दूसरा और अंतिम टेस्ट बेंगलूर में 31 अगस्त से शुरू होगा.
दोनों टीमें इसके बाद दो टी-20 मैच भी खेलेंगी. पहला टी-20 आठ सितंबर को विशाखापत्तनम जबकि दूसरा 11 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा.