महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को बीएमडब्ल्यू कार भेंट में दी.
तेंदुलकर ने कहा कि दुनिया ने अभी इस स्टार खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है.
आंध्र प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वरी नाथ ने यह सम्मान समारोह आयोजित किया.
इस स्टार बल्लेबाज ने सम्मान समारोह में कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि सायना इस प्रदर्शन से खुश है लेकिन संतुष्ट नहीं है. हम भी संतुष्ट नहीं है क्योंकि हम जानते हैं कि आप इससे भी अधिक उंचाईयां छू सकती हैं. गोपीचंद की अगुवाई में आपमें यह करने की क्षमता है. बतौर खिलाड़ी आपको और आगे बढ़ना है.’
तेंदुलकर ने सायना के लिये बीएमडब्ल्यू और उनके कोच पी गोपीचंद और पी वी सिंधू प्रत्येक के लिये एक-एक कार देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है और हम भी यही चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यह पदक भारत के लिये काफी मायने रखता है. यह पदक बिना मेहनत के नहीं मिला है.’