scorecardresearch
 

रणजी ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले फार्म में लौटे सचिन तेंदुलकर ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी क्रिकेट मैच के पहले दिन 137 रन बनाये.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले फार्म में लौटे सचिन तेंदुलकर ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी क्रिकेट मैच के पहले दिन 137 रन बनाये. वहीं अजिंक्य रहाणे 105 रन बनाकर नाबाद है जिसकी बदौलत मुंबई ने चार विकेट पर 344 रन बना लिये हैं.

Advertisement

तीन साल बाद रणजी खेल रहे तेंदुलकर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये और शुरूआती एहतियात बरतने के बाद खुलकर शाट खेले. उन्होंने अपना शतक 103 गेंद में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया.

खेल के किसी भी प्रारूप में तेंदुलकर ने पिछला शतक 16 मार्च को बनाया था जब ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतकों का शतक पूरा किया था. तेंदुलकर ने अपनी 136 गेंद की पारी में 21 चौके और तीन छक्के लगाये. वह मध्यम तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह की गेंद पर स्लिप में कैच देकर आउट हुए.

तेंदुलकर ने रहाणे के साथ 200 रन की साझेदारी करके मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

इस मैच में सभी की नजरें तेंदुलकर पर है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला में फार्म में नहीं थे. वह तीन पारियों में बोल्ड हो गए थे जिसके बाद उनके संन्यास की अटकलों का बाजार गर्म था.

Advertisement

उन्होंने हालांकि शानदार खेल का प्रदर्शन किया. रणजी क्रिकेट में यह उनका 18वां और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 79वां शतक है.

Advertisement
Advertisement