ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने मंगलवार को कहा कि भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खेल में योगदान के लिए 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' (एएम) से सम्मानित किया जाएगा. गिलार्ड ने एक गैर सरकारी संस्था की ओर से आयोजित क्रिकेट क्लिनिक दौरे के दौरान यह घोषणा की.
सम्मान पाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी
ऑडर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के छह ग्रेड में से एक ऑडर ऑफ द ऑस्ट्रेलिया के सदस्य (एएम) से सचिन को सम्मानित किया जाएगा. इस महान क्रिकेटर को भारत सरकार ने इसी साल राज्यसभा से मनोनीत हुए थे. सचिन ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिनको ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया जाएगा.