ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज शॉन टेट ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर को कब संन्यास लेना है, यह फैसला उन पर ही छोड़ देनी चाहिए. टेट के मुताबिक, सचिन जैसे महान खिलाड़ी के बारे में इस तरह से दबाव डालने का हक किसी को नहीं है.
हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा जाने लगा था कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए.
टेट ने ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के इतर कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि सचिन जैसे महान खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जाना सही नहीं है. निश्चिततौर पर यह फैसला उन पर छोड़ देनी चाहिए.'
बकौल टेट, 'वह भारतीय क्रिकेट के भगवान हैं और उन्होंने काफी कुछ क्रिकेट को दिया है. वह फॉर्म में जल्द लौटेंगे.'
हाल में सचिन की उम्र को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. क्रिकेट आलोचकों का कहना था कि सचिन की उम्र उनके प्रदर्शन पर हावी हो रही है.
इस बारे में टेट ने कहा, 'उम्र सिर्फ एक नंबर है. क्रिकेटर के लिए मैदान पर उसका प्रदर्शन मायने रखता है. प्रदर्शन ही केवल मापदंड होनी चाहिए न कि उम्र.'
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सचिन लगातार तीन बार बोल्ड हुए थे. हरफनमौला युवराज सिंह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर टेट ने खुशी जाहिर की.
बकौल टेट, 'युवी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह वर्तमान में भारत के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ गेंदबाज गेंदबाजी करने से डरता है. वह मैच विजेता खिलाड़ी हैं. हमें उनके 2007 ट्वेंटी-20 विश्व कप में एक ओवर में लगाए गए छह छक्कों को नहीं भूलना चाहिए.'