आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी द्वारा मजबूत शुरूआत देना आगामी विश्व कप में भारत की सफलता का मूल मंत्र होगा.
हरभजन ने कहा कि कपिल देव की कप्तानी वाली टीम ने 1983 विश्व कप खिताब पर कब्जा किया था जिससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है.
हरभजन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं हमेशा 1983 विश्व कप को याद करता रहता हूं, कई बार इसकी क्लिपिंग देखा चुका हूं. इस बार अगर सचिन और सहवाग शुरूआती 15 ओवर में क्रीज पर एक साथ टिकते हैं तो इसके बाद विपक्षी टीम का मैच में वापसी करना काफी मुश्किल होगा.’
हरभजन का तेंदुलकर के साथ जुडाव जगजाहिर है और इस स्पिनर को आशा है कि मास्टर ब्लाटर विश्व कप में सहवाग के साथ मिलकर सफल जोड़ी बनायेंगे. उन्होंने कहा, ‘सचिन और सहवाग दोनों महान खिलाड़ी हैं और मुझे आशा है कि वे हमें विश्व कप जिताने में मदद करेंगे. सभी भारतीयों की तरह मैं भी विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं.’
आईपीएल की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में इस बार हरभजन और आस्ट्रेलियाई आलराउंडर एंड्रय साइमंड्स एक साथ खेलते दिखेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके (साइमंड्स) साथ मिलकर आईपीएल जीतने की उम्मीद कर रहा हूं.’