पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले रणजी ट्राफी मैच में रन बनाना अच्छा संकेत है.
गावस्कर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कहा था कि इस 39 वर्षीय बल्लेबाज का हालिया मैचों में एक ही तरह से आउट होने का तरीका चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा, ‘वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो काफी कड़ी मेहनत करते हैं. मुझे लगता है कि सचिन को इस बारे में सोचने का काफी समय मिला होगा कि वह किस तरह से आउट हो रहे हैं. अगर वह अब रन बना रहे हैं तो निश्चित रूप से उन्होंने इसके लिये कड़ी मेहनत की है.’
गावस्कर को यहां घड़ियों की स्विस लग्जरी कंपनी ने उनके 34 शतकों के लिये सम्मानित किया. उन्होंने कहा, ‘इसका सबूत टेस्ट मैचों में देखने को मिलेगा. उसका रन बनाना अच्छा संकेत है.’
तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले फार्म में वापसी करते हुए कल रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में 136 गेंद में 137 रन की शानदार पारी खेली थी.
गावस्कर ने तेंदुलकर के आउट होने के बारे में अपनी पिछली टिप्पणी के बारे में कहा, ‘यह सत्र का शुरुआती हिस्सा था. भारत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दो महीने का आराम मिला था, जो कभी कभार होता है. शायद इसलिये ऐसा हुआ हो.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने इसे खुद नोटिस किया होगा और अपने वीडियो का आकलन किया होगा. इसलिये मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं दिखती.’
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे श्रृंखला के बीच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के बारे में गावस्कर ने साफ किया कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि इसका समय थोड़ा अजीब है क्योंकि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लंबी श्रृंखला के बाद आस्ट्रेलिया का सामना करने से पहले कोई आराम नहीं मिलेगा.