scorecardresearch
 

सचिन ने कहा, ‘इट्स ओके’ सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के शुरूआती मैच में शानदार पारी खेली लेकिन सचिन तेंदुलकर का रन आउट होना निश्चित रूप से उनके लिये काफी खराब क्षण रहा होगा हालांकि इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनके सीनियर जोड़ीदार के लिये मैच जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण था.

Advertisement
X

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के शुरूआती मैच में शानदार पारी खेली लेकिन सचिन तेंदुलकर का रन आउट होना निश्चित रूप से उनके लिये काफी खराब क्षण रहा होगा हालांकि इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनके सीनियर जोड़ीदार के लिये मैच जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण था.

विश्व कप मैच में बांग्लादेश पर 87 रन की जीत वाले मैच में 140 गेंद में 175 रन की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच चुने गये सहवाग ने कहा, ‘वह मुझे पुकार रहे थे और मैं उन्हें नहीं सुन सका. मैं सिर्फ गेंद को देखता रहा.’ सहवाग ने कहा, ‘लेकिन जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो उन्होंने कहा, ‘इट्स ओके (कोई बात नहीं). देश के लिये मैच जीतना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था. यह महत्व नहीं रखता कि कौन खेल रहा था.’

Advertisement

तेंदुलकर और सहवाग ने 11वें ओवर तक 69 रन जोड़ लिये थे, जिसके बाद यह रन आउट की घटना घटी. तेंदुलकर ने गेंद को ड्राइव करने के बाद अपने जोड़ीदार को आवाज लगायी लेकिन सहवाग गेंद को देखने में व्यस्त रहे और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जिससे दोनों स्ट्राइकर नान स्टाइकर छोर पर आ गये और बांग्लादेश के कप्तान शकिब अल हसन ने विकेटकीपर की ओर सीधा थ्रो फेंका जिससे तेंदुलकर 28 रन पर आउट हो गये.

सहवाग ने कहा कि भारत ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार अभ्‍यास मैचों में जीत दर्ज करने के बाद जो लय हासिल की थी, उसे इस मैच में बरकरार रखा. उन्होंने कहा, ‘फार्म में रहना काफी अहम है. अगर आप लय में नहीं हो तो आप काफी मैच गंवा सकते हो. हमने अभी तक जो तीन मैचों खेले हैं उनमें लगातार अच्छा खेल रहे हैं. इससे हमें टूर्नामेंट के अगले मुकाबलों में मदद मिलेगी. अब तक सब कुछ अच्छा चल रहा है.’

इस 32 वर्षीय ने कल के मैच में 47 ओवर तक बल्लेबाजी की और आगामी मैचों में उनकी योजना पूरे 50 ओवर तक क्रीज पर टिके रहने की है. उन्होंने कहा, ‘जब मैं ड्रेसिंग रूम लौटा तो तीन ओवर बचे थे और मुझे 25 रन और बनाने थे. मुझे इन 18 गेंदों में से शायद 15 गेंद मिलती इसलिये मैं दोहरे शतक के बारे में नहीं सोच रहा था.’ सहवाग ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य 50 ओवर बल्लेबाजी करना था, भले ही मैं कितने भी रन बनाऊं.’

Advertisement
Advertisement