दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल टखने की चोट से उबर गई हैं और 2012 में लंदन ओलंपिक सहित अन्य टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन के लिए बेताब हैं.
सायना ने कहा, ‘टखने की चोट के कारण इस साल कुछ उतार चढ़ाव आए. लेकिन फिर भी मैं चार फाइनल में खेलने में सफल रही और मैंने मार्च में एक खिताब जीता. मैं जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची. हाल के समय में मेरी फॉर्म वापस लौटी है. मैं खुश हूं कि मेरा आत्मविश्वास वापस लौटा है. मैं थोड़ा थकी हुई महसूस कर रही थी विशेषकर मेरे टखने, अब मैं काफी बेहतर हूं.’
उन्होंने कहा, ‘2012 काफी बड़ा वर्ष होने वाला है क्योंकि इस साल ओलंपिक भी है. मैं उम्मीद करती हूं कि ओलंपिक से पहले मैं बड़े मैच जीतने में सफल रहूंगी. इससे मनोबल बढ़ेगा. लेकिन फिर भी इसके लिए काफी समय बचा है. इसमें सात-आठ महीने हैं.’
भारत की इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं जिन क्षेत्रों में कमजोर हूं उन पर तैयारी करने के लिए ओलंपिक से पहले लगभग दो महीने का समय मिलेगा. इसलिए आपको इस पर गौर करना होगा और इसी के मुताबिक तैयारी की योजना बनानी होगी.’