लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल फ्रेंच सुपर सीरिज के फाइनल में पहुंच गई हैं.
उन्होंने सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन स्केन्क को 21-19, 21-8 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. सेमीफाइनल का यह मैच 36 मिनट तक चला.
फ्रेंच सुपर सीरिज के फाइनल में कल साइना का मुकाबला जापान की मिनात्सु मितानी के साथ होगा.