scorecardresearch
 

डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में साइना

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जापान की मिनात्सु मितानी को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जापान की मिनात्सु मितानी को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

दो महीने के ब्रेक के बाद कोर्ट पर वापसी कर रही साइना ने दुनिया की 28वें नंबर की जापान की खिलाड़ी को महिला एकल के दूसरे दौर में 20 मिनट में 21-15, 21-14 से हराया.

भारत की यह 22 वर्षीय खिलाड़ी अगले दौर में क्वालीफायर लोक यान पून और पांचवीं वरीय टाइन बाउन के बीच होने वाले एक अन्य प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से भिड़ेगी.

साइना ने धीमी शुरूआत की लेकिन लय में आने के बाद विरोधी खिलाड़ी का कोई मौका नहीं दिया. वह पहले गेम में शुरूआत में पिछड़ रही थी लेकिन इसे जीतने में सफल रही.

दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने 4-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 11-4 तक पहुंचाया. मितानी ने वापसी करते हुए स्कोर 10-11 किया लेकिन साइना ने धर्य बरकरार रखते हुए बाजी मार ली.

Advertisement

साइना ने 27 स्मैश विनर लगाए जबकि उनकी विरोधी 19 स्मैश विनर ही लगा पाई. भारतीय खिलाड़ी की मितानी के खिलाफ यह तीसरी जीत है.

Advertisement
Advertisement