scorecardresearch
 

अपनी किताब में जीवन के राज खोलेगी सायना नेहवाल

क्या आप जानते हैं कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को आलू का परांठा बहुत पसंद है और वह अपने मां के हाथों दूध की बनी चाय का लालच नहीं छोड़ सकती.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

क्या आप जानते हैं कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को आलू का परांठा बहुत पसंद है और वह अपने मां के हाथों दूध की बनी चाय का लालच नहीं छोड़ सकती.

Advertisement

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 22 वर्ष की सायना अपनी ऐसी ही आदतों का खुलासा अपनी किताब ‘प्लेइंग टू विन’ में करेंगी जो जल्द ही बाजार में आयेगी. यह संस्मरणों पर आधारित किताब है.

वह इसमें और भी कई तरह की चीजें बतायेंगी जिसमें यह भी कि उन्हें स्कैच करना और एंग्री बर्डस खेलना कितना पंसद है. सायना की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर अपार सफलता भारतीय खेलों के लिये सबसे प्रेरणादायी कहानियों में एक है. वह मध्यवर्गीय परिवार से हैं लेकिन कई चुनौतियों का सामना करते हुए वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी बनी.

इस किताब के प्रकाशक पेंगविन ने कहा, ‘इस संस्मरण में, वह अपने बचपन और इसके बाद बढ़ती उम्र के बारे में बात करती हैं, जिसमें उनकी जिंदगी के अहम लोगों के साथ उनके रिश्ते, करियर में उतार चढाव, जिला स्तर से ओलंपिक तक के सफर के बारे में भी बात की गयी है.’

Advertisement
Advertisement