देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण विमान में उड़ान भरी. लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता सायना ने शुक्रवार को प्रशिक्षण विमान किरण जेट ट्रेनर में आसमान की सैर की.
सायना ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में डिंडीगुल स्थित भारतीय वायुनेसना अकाडमी से उड़ान भरी और करीब डेढ़ घंटे तक हवा में रहीं. विमान में सवार होने से पहले वायुसैनिकों ने सायना को उड़ान के विषय में आवश्यक जानकारियां दीं. उड़ान के बाद सायना ने स्वीकार किया कि उड़ान भरते समय वह घबरा गई थीं.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सभी बच्चों का सपना होता है कि वह आसमान में उड़े. मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा था. सायना ने उम्मीद जताई कि उड़ान के दौरान का उनका अनुभव बैडमिंटन में काम आएगा. सायना के साथ विमान में सवार ग्रुप कैप्टन एन. कपूर ने कहा कि वह शुरू में घबरा रही थीं लेकिन बाद में सामान्य हो गईं. सायना अकाडमी में आयोजित अटमन टर्म इंटर स्क्वाड्रन स्पोर्ट्स मीट में अतिथि की हैसियत से आई थीं.