भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है.
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता और टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त सायना ने रविवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में छठी वरीय जर्मनी की जूलियन शेंक को 21-17, 21-8 से पराजित किया.
फाइनल में 'आसानी से' पाई थी जगह
शनिवार को सेमीफाइनल में सायना की भिड़ंत विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग से थी. चोट के कारण वांग मुकाबले को बीच में ही छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर चली गईं. इस प्रकार सायना आसानी से फाइनल में प्रवेश कर गईं.
सायना का शानदार सफर जारी
वांग ने जब मुकाबले को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था, उस समय सायना 21-12, 12-7 से आगे थीं. सायना की वांग के खिलाफ सात मैचों में यह पहली जीत थी. दूसरी ओर, शेंक ने सेमीफाइनल में आठवीं वरीय चीन की यांजियाओ जियांग को 13-21, 21-14, 21-15 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.