scorecardresearch
 

बैडमिंटन स्टार सायना का लक्ष्य है लंदन ओलंपिक

फिलहाल सायना नेहवाल विश्व में छठे स्थान पर हैं क्योंकि वे सिंगापुर ओपन और इंडोनेशिया ओपन सरीखे दो सुपर सीरीज टूर्नामेंट हार चुकी हैं. लेकिन भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंकने का यह कोई पैमाना नहीं है.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

फिलहाल सायना नेहवाल विश्व में छठे स्थान पर हैं क्योंकि वे सिंगापुर ओपन और इंडोनेशिया ओपन सरीखे दो सुपर सीरीज टूर्नामेंट हार चुकी हैं. लेकिन भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंकने का यह कोई पैमाना नहीं है.

Advertisement

13 प्रमुख टाइटल जीतने वाली चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी शियॉन्ग गुआबाओ मानती हैं कि नेहवाल ही अकेली खिलाड़ी हैं जो चीनी खिलाड़ियों को लगातार हरा सकती हैं. नेहवाल अपना उम्दा प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. अभी सीजन आधा ही गुजरा है और वे अपनी चोटों से बेहतर ढंग से उबर रही हैं.

उनका लक्ष्य अगस्त में लंदन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप जीतना है. अगर ऐसा होता है तो नेहवाल की रैंकिंग और ऊपर जाएगी, तथा जाहिर तौर पर लंदन ओलंपिक खेलों से पहले उनके हौसले और भी बुलंद होंगे.

Advertisement
Advertisement