दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का कहना है कि सायना नेहवाल ने इतना उंचा स्तर स्थापित किया है कि उनकी फॉर्म में थोड़ी सी गिरावट भी चिंता पैदा करती है.
इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि सायना जल्द ही वापसी करेगी और जीत की राह पर लौटेगी.
वर्ष 1982 में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पादुकोण ने कहा कि सायना को यह पता करने की जरूरत है कि वह क्या गलत कर रही है.
उन्होंने साथ ही कहा कि सायना को सही समय पर लय हासिल करनी होगी जिससे कि वह अगले साल होने वाले ओलंपिक में पदक जीतने के अपने सपने को पूरा कर सके.
पादुकोण ने कहा, ‘उसने यह देखना होगा कि वह क्या गलत कर रही है क्योंकि शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और इसके अलावा उसने अपने लिये इतने उंचे पैमाने तय किये हैं कि अगर वह सेमीफाइनल में भी पहुंचती है तो लगता है कि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल की तुलना में साइना के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है. इसलिए यह चिंता की बात है लेकिन उम्मीद करते हैं कि वह कोच के साथ मिलकर इससे निपट लेगी और अपना ध्यान केंद्रित रख पाएगी.’