वर्ल्डकप में श्रीलंका टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि वो राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे.
संगकारा ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि उन्होंने श्रीलंकाई बोर्ड को अपने इस निर्णय से अवगत करा दिया है. संगकारा ने कहा भारत के हाथों वर्ल्डकप फाइनल में हार के बाद श्रीलंका टीम की कप्तानी में परिवर्तन का समय आ चुका है.
हालांकि जब संगकारा से संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वो 2-3 साल और खेलेंगे उसके बाद ही संन्यास के विषय में सोचेंगे.
गौरतलब है कि संगकारा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम लगातार दूसरा विश्वकप फाइनल हार गई है. महेंद्र सिंह धोनी की सेना के हाथों 6 विकेट से हारने से पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को फाइनल में हराया था.