scorecardresearch
 

बेहतरीन एकल खिलाड़ी बन सकती थीं सानिया: शारापोवा

महिला टेनिस की ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने रविवार को कहा कि भारत की सानिया मिर्जा एकल मुकाबलों में अच्छा कर सकती थीं लेकिन इस खेल में मौजूद जोखिम को देखते हुए सानिया के लिए युगल पर ध्यान केंद्रित करना अच्छा फैसला रहा.

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

महिला टेनिस की ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने रविवार को कहा कि भारत की सानिया मिर्जा एकल मुकाबलों में अच्छा कर सकती थीं लेकिन इस खेल में मौजूद जोखिम को देखते हुए सानिया के लिए युगल पर ध्यान केंद्रित करना अच्छा फैसला रहा.

Advertisement

पहली बार भारत दौरे पर आईं शारापोवा ने कहा, 'युगल और एकल में खेलने के लिए काफी शारीरिक और मानसिक परिश्रम की जरूरत होती है. दोनों फॉरमेट पर ध्यान केंद्रित करना एक साथ बड़ा कठिन होता है.' विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शारापोवा ने कहा कि यह सही है कि सानिया ने घुटने की समस्या को लेकर एकल में खेलना छोड़ दिया और यह एक लिहाज से सही फैसला है.

बकौल शारापोवा, 'हमें एक दूसरे के खिलाफ खेले हुए काफी समय हो गया है लेकिन सानिया एक शानदार खिलाड़ी रही हैं. मैं खुश हूं कि वह युगल में अच्छा कर रही हैं क्योंकि दोनों फॉरमेट में एक साथ बने रहना काफी कठिन होता है.'

एक समय एकल रैंकिंग के 27वें पायदान तक पहुंचीं सानिया आज विश्व वरीयता क्रम में 280वें क्रम पर खिसक गई हैं जबकि युगल में उनकी रैंकिंग 12वीं है.

Advertisement
Advertisement