scorecardresearch
 

ओलंपिक में सानिया की मैनेजर होगी मां नसीमा

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की मां नसीमा मिर्जा लंदन ओलंपिक में भारत की दो सदस्यीय महिला टेनिस टीम की मैनेजर होंगी. इसकी घोषणा मंगलवार को की गयी.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की मां नसीमा मिर्जा लंदन ओलंपिक में भारत की दो सदस्यीय महिला टेनिस टीम की मैनेजर होंगी. इसकी घोषणा मंगलवार को की गयी.

Advertisement

नसीमा को मैनेजर नियुक्त करने का फैसला अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) कार्यकारिणी की एक जुलाई की बैठक में किया गया. नसीमा इससे पहले फेड कप और एशियाई खेलों में भी भारतीय महिला टीम के साथ जा चुकी हैं.

वह हाल में संपन्न फेड कप और ग्वांग्झू एशियाई खेलों में भी टीम की मैनेजर थी.

एआईटीए की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘उनके अपार अनुभव को देखते हुए और ओलंपिक टीम में भारत की दो महिला खिलाड़ियों के होने के कारण उन्हें सानिया और रश्मि चकवर्ती की भारतीय महिला टीम की देखरेख के लिये उपयुक्त माना गया.’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ओलंपिक गांव में उनके ठहरने से अतिरिक्त लाभ मिलेगा क्योंकि वह दबाव वाली प्रतियोगिता की जरूरतों को समझती हैं और जानती हैं कि खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक विश्राम देना कितना महत्वपूर्ण हैं.’

Advertisement
Advertisement