scorecardresearch
 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है विश्व कप का फाइनल: तिवारी

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने भारत और आस्ट्रेलिया को आगामी क्रिकेट विश्व कप का मजबूत दावेदार बताते हुए संभावना जतायी कि फाइनल का मुकाबला दोनों टीमों के बीच हो सकता है.

Advertisement
X
सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी

Advertisement

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने भारत और आस्ट्रेलिया को आगामी क्रिकेट विश्व कप का मजबूत दावेदार बताते हुए संभावना जतायी कि फाइनल का मुकाबला दोनों टीमों के बीच हो सकता है.

तिवारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी श्रंखला को छोड़कर भारत ने पिछले कुछ समय के दौरान खेली गई सभी सात - आठ श्रंखलाएं जीती हैं और विश्व कप से पहले टीम का मनोबल काफी उंचा है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में संभावना जतायी कि भारत और आस्ट्रेलिया के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें इंग्लैंड और श्रीलंका हो सकती हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या क्षेत्ररक्षण टीम के लिए चिंता का विषय है, उन्होंने कहा कि टीम के क्षेत्ररक्षण में धीरे धीरे काफी सुधार आ रहा है जबकि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अंदर इस विश्व कप पर कब्जा करने की क्षमता है.

Advertisement

यह पूछे जाने पर विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान को बल्लेबाजी क्रम में उपर लाया जाना चाहिए, तिवारी ने कहा कि यह मैच की स्थिति पर निर्भर करता है लेकिन मैच जिताने में सक्षम पठान जैसे खिलाड़ी किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement