scorecardresearch
 

पैदलचाल चैम्पियन श्वाजेर ने डोपिंग कबूल की, करियर खत्म

इटली के मौजूदा 50 किलोमीटर पैदल चाल चैम्पियन एलेक्स श्वाजेर ने सोमवार को स्वीकार किया कि उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया है और उनका करियर अब खत्म हो गया है.

Advertisement
X
एलेक्स श्वाजेर
एलेक्स श्वाजेर

इटली के मौजूदा 50 किलोमीटर पैदल चाल चैम्पियन एलेक्स श्वाजेर ने सोमवार को स्वीकार किया कि उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया है और उनका करियर अब खत्म हो गया है. डोपिंग के दोषी पाये जाने के कारण उनका नाम लंदन ओलंपिक से हटा दिया गया.

Advertisement

श्वाजेर ने कहा, 'मेरा करियर खत्म हो गया है. मैंने गलती की. मैं ओलंपिक के लिए ताकतवर बनना चाहता था लेकिन मैं गलत था.' सूत्रों ने बताया कि 27 वर्षीय श्वाजेर को जर्मनी में विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में खून बढाने वाले प्रतिबंधित ईपीओ के सेवन का दोषी पाया गया.

इस वर्ग की स्पर्धा शनिवार 11 अगस्त को होनी है. इतालवी ओलंपिक समिति ने एक बयान में कहा कि डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण इस खिलाड़ी का नाम ओलंपिक से वापिस ले लिया गया है.

Advertisement
Advertisement