दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की अधूरी तैयारियों पर कई देशों की ओर से चिंता जाहिर करने के बाद अब कनाडा के दो तीरंदाजों ने सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं का हवाला देते हुए इन खेलों से खुद को अलग कर लिया है.
ये दोनों तीरंदाज केविन टाटारिन और दिएत्मार ट्राइलस हैं. इनके कोच रिचर्ड टॉलर के मुताबिक दोनों खिलाड़ी नई दिल्ली नहीं जाएंगे. इससे पहले आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी डेनी सैमुयल्स और इंग्लैंड के तीन एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों में न शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं.
कनाडा के चैम्पियन मुक्केबाज समीर अल-मैस ने भी इस प्रतियोगिता से हटने का संकेत दिया है. अल-मैस शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं परंतु इससे पहले उन्होंने कहा है कि खेल गांव की स्थिति के बारे में सुनकर वह सहम गए हैं.
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए डराने बात है. क्या मैं वहां सुरक्षित महसूस करूंगा, शायद नहीं. हम वहां मेहमान रहेंगे और उन लोगों को हमारी देखभाल करनी होगी.
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स कनाडा ने बताया कि उसके कुछ एथलीटों के दिल्ली पहुंचने में विलंब है. बयान में कहा गया है कि सुरक्षा और स्वास्थ्य को दूर किए जाने के बाद वह अपने खिलाड़ियों को वहां भेजने का फैसला करेगा.
गौरतलब है कि दिल्ली में तीन अक्टूबर से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के साथ कनाड़ा पहले भी खुलकर अपनी चिंता जाहिर कर चुका है. दूसरी आयोजन समिति खेलों की तैयारियां पूरी होने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने का दावा कर रही है.