scorecardresearch
 

बुझे-बुझे से हैं वीरेंद्र सहवाग, फिटनेस पर सस्पेंस

वर्ल्ड टी-20 में सुपर-8 की चुनौती टीम को घूर रही है और टीम के सबसे धुआंधार सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग कुछ बुझे-बुझे दिख रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग की फिटनेस पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

वर्ल्ड टी-20 में सुपर-8 की चुनौती टीम को घूर रही है और टीम के सबसे धुआंधार सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग कुछ बुझे-बुझे दिख रहे हैं.

Advertisement

फिटनेस पर सस्पेंस

वीरेंद्र सहवाग की फिटनेस पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बाहर बैठने के बाद सहवाग ने अभ्यास में भी हिस्सा नहीं लिया. इसलिए सवाल है कि क्या सहवाग पूरी तरह फिट हैं?

क्योंकि सुपर-8 में टीम इंडिया को सहवाग की बेहद जरूरत होगी और अगर उनकी फिटनेस पर संदेह है तो ये धोनी ने लिए सिरदर्द बढ़ाने वाली खबर है भारत का पहला सुपर-8 मैच 28 तारीख को ऑस्ट्रेलिया से है. और इस मैच के पहले प्रैक्टिस सेशन में सहवाग ने अभ्यास नहीं किया.

इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया के लिए सहवाग का फिट होना बेहद ज़रुरी है.

वीरू का रिकॉर्ड

17 टी-20 मैच खेल चुके वीरेंद्र सहवाग ने 348 रन बनाए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात कि सहवाग का स्ट्राइक रेट 149 का है. यानि वो हर ओवर में करीब 9 रन बना देते हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ एक्सपेरिमेंट के तौर पर कपान धोनी ने सहवाग को बाहर बैठाया था. इस मैच में सहवाग की जगह ओपनर के तौर पर इरफान पठान को उतरा गया. लेकिन बल्ले से इरफान कुछ खास नहीं कर सके थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भारतीय टीम को ललकार रही हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है.

यकीनन धोनी के धुरंधर इस मुकाबले को जीतने के लिए बेकरार होंगे. और इस जीत की नींव रखने की ज़िम्मेदारी ओपनर्स की होगी. तभी सहवाग का फिट होना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement