टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाद वीरेंद्र सहवाग की फिटनेस और गेंदबाजी संयोजन टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है.
इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच से पहले चोटिल होने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने मंगलवार को तीन घंटे तक चले नेट अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी नहीं की.
उनकी चोट कितनी गंभीर है कि इसके बारे में पता नहीं चल पाया, लेकिन इरफान पठान का सभी से पहले बल्लेबाजी करने से सहवाग की उपलब्धता को लेकर संदेह बन गया है.
टीम सूत्रों के अनुसार यह सीनियर बल्लेबाज फिट है और उन्हें एहतियात के तौर पर विश्राम दिया गया है ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले उनकी चोट नहीं बढ़े. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत के लिए पांच गेंदबाजों के साथ उतरना सही साबित हुआ था लेकिन धोनी को सात बल्लेबाजों के साथ खेलना अच्छा लगता है और ऐसे में वह अपने पुराने फार्मूले पर लौट सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ हरभजन सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन से उनका भारत के सुपर आठ में 28 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मैच में अंतिम एकादश में जगह बनाना तय है. टर्बनेटर की उपस्थिति से ऑस्ट्रेलियाई हमेशा परेशान रहे हैं और उन्हें ऐसे बल्लेबाजी लाइनअप के सामने अंतिम एकादश में नहीं चुनने की संभावना बहुत कम है जिसमें डेविड वार्नर और माइकल हसी जैसे बायें हाथ के बल्लेबाज हैं.
जहीर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विश्राम दिया गया था लेकिन यह अनुभवी तेज गेंदबाज टी-20 के प्रारूप में फिट नहीं बैठ रहा है. उन्होंने मंगलवार को हालांकि एक घंटे तक नेट्स पर गेंदबाजी की. उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं है और क्षेत्ररक्षण भी लचर है.
यदि जहीर खेलता है तो धोनी पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला कर सकते हैं. यदि जहीर चार गेंदबाजों की लाइन अप में जगह बनाता है तो फिर लक्ष्मीपति बालाजी को बाहर रखा जा सकता है क्योंकि अपनी आलराउंड क्षमता के कारण इरफान का अंतिम एकादश में स्थान पक्का है.