अमेरिका की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया है. सेरेना इस खिताब को चौथी बार जीतने में सफल रही हैं.
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त सेरेना ने विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-2, 2-6, 7-5 से हराया.
इससे पहले, सेरेना इस खिताब को 1999, 2002, 2008 में जीत चुकी थीं. इस वर्ष सेरेना का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. सेरेना ने इससे पहले विम्बलडन का एकल खिताब भी अपने नाम किया था. शानदार फॉर्म में चल रहीं सेरेना ने हाल में लंदन ओलम्पिक में स्वर्ण पदक भी जीता था.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं सेरेना का कुल यह 15वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है. सेरेना पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन और पांच बार विम्बलडन पर कब्जा कर चुकी हैं.