महान लेग स्पिनर शेन वार्न इस सत्र में मेलबर्न स्टार्स टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे. वार्न ने कहा कि ओलंपिक फर्राटा चैम्पियन उसेन बोल्ट को टीम में लाने पर बात चल रही है.
वार्न ओलंपिक 100 और 200 मीटर चैम्पियन उसेन बोल्ट को बिग बैश लीग के लिये टीम में लाने की कोशिश में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस जमैकाई धावक से बातचीत चल रही है जो जूनियर स्तर पर क्रिकेट खेल चुका है. 42 वर्षीय के वार्न ने पिछले सत्र में मेलबर्न स्टार्स के साथ वापसी की.
चयनकर्ता इयान चैपल ने कहा, ‘ मैं उसकी आक्रामक कप्तानी का हमेशा से कायल रहा हूं. उसकी कप्तानी और गेंदबाजी कौशल मिलकर टीम पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं.’