भारतीय उपमहाद्वीप में अगले साल होने वाले विश्व कप क्रिकेट में बालीवुड का टच भी देखने को मिलेगा क्योंकि भारतीय संगीत की त्रिमूर्ति शंकर, एहसान और लॉय इस टूर्नामेंट के आधिकारिक थीम सांग ‘दे घुमा के’ को हिन्दी, बंगला और सिंहलीज में संगीतबद्ध कर रहे हैं.
भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में 19 फरवरी से दो अप्रैल के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट से पहले तीनों भाषाओं के इस गीत का प्रचार के लिये उपयोग किया जाएगा.
ये तीनों ही बालीवुड के मशूहर संगीत निर्देशक हैं. इन्होंने जिन फिल्मों में संगीत दिया है उनमें दिल चाहता है, कोई हो न हो, बंटी और बबली, कभी अलविदा न कहना, डान, तारे जमीं पर, राक आन, वेक अप सिड, माइ नेम इस खान और हाउसफुल शामिल हैं.
आईसीसी बयान के अनुसार यह गीत 31 दिसंबर को भारत के विभिन्न रेडियो नेटवर्क के अलावा आईसीसी के वैश्विक प्रसारण अधिकार रखने वाले ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर जारी किया जाएगा.