scorecardresearch
 

विश्‍व कप क्रिकेट में दिखेगा बॉलीवुड टच

भारतीय उपमहाद्वीप में अगले साल होने वाले विश्व कप क्रिकेट में बालीवुड का टच भी देखने को मिलेगा क्योंकि भारतीय संगीत की त्रिमूर्ति शंकर, एहसान और लॉय इस टूर्नामेंट के आधिकारिक थीम सांग ‘दे घुमा के’ को हिन्दी, बंगला और सिंहलीज में संगीतबद्ध कर रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय उपमहाद्वीप में अगले साल होने वाले विश्व कप क्रिकेट में बालीवुड का टच भी देखने को मिलेगा क्योंकि भारतीय संगीत की त्रिमूर्ति शंकर, एहसान और लॉय इस टूर्नामेंट के आधिकारिक थीम सांग ‘दे घुमा के’ को हिन्दी, बंगला और सिंहलीज में संगीतबद्ध कर रहे हैं.

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में 19 फरवरी से दो अप्रैल के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट से पहले तीनों भाषाओं के इस गीत का प्रचार के लिये उपयोग किया जाएगा.

ये तीनों ही बालीवुड के मशूहर संगीत निर्देशक हैं. इन्होंने जिन फिल्मों में संगीत दिया है उनमें दिल चाहता है, कोई हो न हो, बंटी और बबली, कभी अलविदा न कहना, डान, तारे जमीं पर, राक आन, वेक अप सिड, माइ नेम इस खान और हाउसफुल शामिल हैं.

आईसीसी बयान के अनुसार यह गीत 31 दिसंबर को भारत के विभिन्न रेडियो नेटवर्क के अलावा आईसीसी के वैश्विक प्रसारण अधिकार रखने वाले ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर जारी किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement