आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री के रूप में हमदर्द मिला है."/> आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री के रूप में हमदर्द मिला है."/> आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री के रूप में हमदर्द मिला है."/>
अहमदाबाद में विश्व कप मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के अंदर टेलीविजन टूटने की घटना पर आलोचना का शिकार आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री के रूप में हमदर्द मिला है.
शास्त्री का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई नहीं हैं.
शास्त्री ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की जगह होती है. आप अपनी भड़ास निकालते हैं और फिर शांत हो जाते हैं. अतीत में टेलीविजन टूटने से ज्यादा भी काफी कुछ बुरा हो चुका है.’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पोंटिंग का समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले का सार्वजनिक रूप से खुलासा होने से खिलाड़ी के निजता के अधिकार का अतिक्रमण हुआ है.
उन्होंने ‘द वीकेंड आस्ट्रेलियन’ से कहा, ‘जो ड्रेसिंग रूम में होता है उसे ड्रेसिंग रूम तक ही रहना चाहिए. अगर कोई पोंटिंग को फटकार लगा सकता था तो वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया होनी चाहिए थी. अगर उसने टीवी तोड़ा है तो उसे इसका हर्जाना भरना होगा.’