scorecardresearch
 

25 मीटर एयर पिस्‍टल में अनीसा सैयद को गोल्‍ड, सरनोबत को रजत

देश की राजधानी दिल्‍ली में चल रहे 19वें राष्‍ट्रमंडल खेल में भारत को सातवां गालड मेडल मिला है. यह मेडल शूटिंग स्‍टार अनीसा सैयद ने भारत के लिए जीता है. वहीं, भारत की ही राही सरनोबत ने सिल्‍वर मेडल जीता है.

Advertisement
X

Advertisement

देश की राजधानी दिल्‍ली में चल रहे 19वें राष्‍ट्रमंडल खेल में भारत को सातवां गालड मेडल मिला है. यह मेडल शूटिंग स्‍टार अनीसा सैयद ने भारत के लिए जीता है. वहीं, भारत की ही राही सरनोबत ने सिल्‍वर मेडल जीता है.

अनीसा ने यह मेडल 25 मीटर एयर पिस्‍टल में जीता है. सोमवार से शुरू हुए राष्‍ट्रमंडल खेलों में अब तक भारत को कुल 16 मेडल मिल चुके है. जिनमें 7 गोल्‍ड, 7 सिल्‍वर और 2 कांस्‍य पदक शामिल हैं.

अनीसा ने 786.8 का स्‍कोर लगाया, वहीं राही ने 781.0 और मलेशिया के खिलाड़ी ने 778.2 का स्‍कोर लगाया.

कॉमनवेलथ के दूसरे दिन से भारत ने गोल्‍ड मेडल जीतना शुरू किया था. मंगलवार को सबसे पहले अभिनव-गगन की जोड़ी ने पहला गोल्‍ड मेडल भारत के नाम किया. उसके बाद शूटिंग अनीसा और राही की जोड़ी ने दूसरा गोल्‍ड मेडल भारत के लिए जीता.

Advertisement

वहीं, कुश्‍ती में तीन गोल्‍ड मेडल भारत की झोली में आ गिरे. हम तो बस यहीं, दुआ करेंगे कि भारत कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के आखिरी दिन तक भारत गोल्‍ड मेडल जरूर जीतें.

Advertisement
Advertisement