भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि विश्व कप के तुरंत बाद टी-20 लीग खेलना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि पिछले महीने विश्व कप में देश ही एतिहासिक जीत के बाद दर्शकों की भावनाएं का उबार भी खत्म हो चुका था.
धोनी ने अपनी टीम चेन्नई के बेंगलूर को शनिवार रात 58 रन से हराकर टी-20 लीग चार का खिताब जीतने के बाद कहा, ‘टी-20 लीग का कार्यक्रम मुश्किल था क्योंकि यह विश्व कप के तुरंत बाद होना था.’ उन्होंने कहा, ‘पूरा देश चाहता था कि भारत विश्व कप जीते और हमने ऐसा किया. विश्व कप के बाद प्रशंसकों की भावनाओं का उबार थोड़ा कम हो गया था जिसके कारण टी-20 लीग की शुरूआत में कुछ कम दर्शक आये. लेकिन बाद में वे टी-20 देखने के लिए पहुंचे.’