पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सौरव गांगुली ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
पिछले साल भी पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना जारी रखा था ताकि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी पुणे वारियर्स के लिए फॉर्म में रह सकें, लेकिन पिछले साल के लचर प्रदर्शन के बाद गांगुली ने अंतत: इसके खिलाफ का फैसला किया.
सौरव गांगुली ने कहा कि भविष्य में इस फॉर्मेट में खेलते रहना शरीर के लिए आसान नहीं होगा. इसलिए यह फैसला लिया.