scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका के नये कोच बन सकते हैं कर्स्टन

भारतीय क्रिकेट टीम को 28 बरस बाद विश्व कप दिलाने वाले गैरी कर्स्टन दक्षिण अफ्रीकी टीम के नये कोच बन सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम को 28 बरस बाद विश्व कप दिलाने वाले गैरी कर्स्टन दक्षिण अफ्रीकी टीम के नये कोच बन सकते हैं.

बीबीसी रेडियो फाइव पर कर्स्टन ने कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने जून में उनसे कोरि वान जिल की जगह लेने को कहा था लेकिन अभी तक उन्होंने फैसला नहीं लिया है.

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे संपर्क किया था लेकिन मैने कहा था कि मैं जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लूंगा. मुझे इस यादगार सफर के बाद एक ब्रेक की जरूरत है.’

भारत के विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे युवा खिलाड़ियों ने कर्स्टन को कंधे पर बिठाकर वानखेड़े स्टेडियम का चक्कर लगाया.

Advertisement
Advertisement