महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 विश्व कप के अंतर्गत शनिवार को खेले गए ग्रुप-'सी' के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान श्रीलंका को 32 रनों से पराजित कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम सात ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 46 रन ही बना सकी.
नहीं चल पाई सलामी जोड़ी
श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान माहेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान ने की. कुल रन संख्या में अभी चार रन ही जुड़े थे कि दिलशान खाता खोले बगैर रनआउट हो गए.
जयवर्धने के रूप में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. जयवर्धने को चार रन के निजी योग पर डेल स्टेन की गेंद पर फरहान बेहरदीन ने कैच किया.
विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को 13 रन के निजी योग पर जैक्स कैलिस ने अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपकवाया. थिसारा परेरा के रूप में श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा. परेरा को एक रन के निजी योग पर स्टेन ने ज्यां पॉल ड्यूमिनी के हाथों कैच कराया.
तेज गति से रन बनाने के चक्कर में दिलशान मुनावीरा 13 रन के निजी योग पर आउट हुए. उन्हें एल्बी मोर्कल की गेंद पर बेहरदीन ने कैच किया. जीवन मेंडिस (7) और लाहिरू थिरिमाने (5) नाबाद लौटे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन ने दो जबकि कैलिस और एल्बी ने एक-एक विकेट झटका.
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत नहीं रही अच्छी
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने सात ओवर में चार विकेट पर 78 रन बनाए थे. श्रीलंका ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच के पहले ओवर की चौथी गेंद पर नुवान कुलासेकरा ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई.
कुलासेकरा की गेंद पर सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी को मुनावीरा ने लपका. लेवी ने चार रन बनाए. हाशिम अमला के रूप में दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा. अमला को 16 रन के निजी योग पर स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर संगकारा ने स्टम्प आउट किया. अमला ने नौ गेंदों पर तीन चौके लगाए.
डिविलियर्स 13 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. डिविलियर्स को लसिथ मलिंगा ने मेंडिस के हाथों लपकवाया. फाफ ड्यू प्लेसिस 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें परेरा की गेंद पर मेंडिस ने कैच किया.
ड्यूमिनी (12) और एल्बी (शून्य) नाबाद लौटे. श्रीलंका की ओर से कुलासेकरा, मलिंगा, हेराथ और परेरा ने एक-एक विकेट झटका.
बारिश बनी बाधक
बारिश की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका जिसकी वजह से कुल ओवरों की संख्या में कटौती की गई. इस प्रकार दोनों टीमों को सात-सात ओवर का मैच खेलना पड़ा.
दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर सुपर-8 में जगह पक्की कर चुकी हैं. श्रीलंका ने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 82 रनों से हराया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त दी थी.