scorecardresearch
 

वर्ल्‍डकप में प्रवीण की जगह श्रीशांत को मिला मौका

वर्ल्‍डकप में टीम इंडिया की ओर से शिरकत करने का श्रीशांत का सपना पूरा होने जा रहा है. श्रीशांत को प्रवीण कुमार की जगह शामिल किया गया है.

Advertisement
X
एस. श्रीशांत
एस. श्रीशांत

केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को चोटिल प्रवीण कुमार की जगह विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. प्रवीण की कोहनी में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोट लग गयी थी और वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाये.

Advertisement

जब यह साफ हो गया कि वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत के 19 फरवरी को होने वाले मैच तक फिट नहीं हो पाएंगे तो उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी का चयन करने का फैसला किया गया. बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा, ‘प्रवीण कुमार कोहनी की चोट के कारण आईसीसी विश्व कप 2011 में नहीं खेल पाएंगे.

अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति ने प्रवीण कुमार की जगह पर एस श्रीसंत को टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में चुना है.’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी ने प्रवीण कुमार की जगह श्रीसंत को टीम में रखने की पुष्टि कर दी है.’ प्रवीण को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में मशहूर चिकित्सक डा. एंड्रयू वालेस के पास भी भेजा था जिन्होंने इससे पहले सचिन तेंदुलकर की टेनिस एल्बो समस्या का निदान किया था.

प्रवीण का सोमवार को बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कड़ा फिटनेस टेस्ट किया गया और तब यह साफ हो गया कि उत्तर प्रदेश का यह तेज गेंदबाज विश्व कप जैसे टूर्नामेंट के लिये पूरी तरह फिट नहीं है. श्रीसंत ने भी बैंगलोर में फिटनेस टेस्ट दिया था जिसमें वह सफल रहे थे.

Advertisement
Advertisement