scorecardresearch
 

बारिश के कारण श्रीलंका, ऑस्‍ट्रेलिया मैच रद्द

सह मेजबान श्रीलंका और तीन बार के गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का ग्रुप ए मैच शनिवार को यहां भारी बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला.

Advertisement
X

Advertisement

सह मेजबान श्रीलंका और तीन बार के गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का ग्रुप ए मैच शनिवार को यहां भारी बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला.

वर्ष 1996 के चैम्पियन श्रीलंका और चार बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को 32 .5 ओवर में भारी बारिश के कारण रोकना पड़ा जब मेजबान टीम ने तीन विकेट पर 146 रन बना लिये थे. भारी बारिश के कारण यह मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. जब खेल रोका गया तब कप्तान कुमार संगकारा 73 जबकि तिलन समरवीरा 34 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की.

मैदान पर काफी पानी भरा होने के कारण अंपायर इयान गोल्ड और टोनी हिल ने मैच रद्द करने का फैसला किया. यह मौजूदा विश्व कप का पहला मैच है जिसे बारिश के कारण रद्द करना पड़ा.

Advertisement

इस मैच के रद्द होने के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए में तीन मैचों में छह अंक के साथ चोटी पर चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में पांच जबकि श्रीलंका के चार मैचों में पांच अंक हैं.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और उसने 31 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों तिलकरत्ने दिलशान (04) और उपुल थरंगा (06) के विकेट गंवा दिये. दिलशान दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज शान टैट की आफ साइड से बाहर की ओर मूव करती गेंद से छेड़छाड़ करने के प्रयास में दूसरी स्लिप में कैमरून वाइट को कैच दे बैठे.{mospagebreak}

संगकारा ने ब्रेट ली और शेन वाटसन पर चौके जड़े लेकिन थरंगा को सटीक गेंदबाजी के आगे दिक्कत हो रही थी और वह ली की उछाल लेती गेंद को कट करने के प्रयास में प्वाइंट पर स्टीवन स्मिथ के हाथों लपके गये जिन्होंने बेहतरीन कैच पकड़ा. संगकारा ने इसके बाद पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (23) के साथ 8.4 ओवर में 44 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की लेकिन जयवर्धने तेज रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गये. उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे. इस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन था.

Advertisement

संगकारा को इसके बाद समरवीरा के रूप में भरोसेमंद साझेदार मिला. दोनों ने शुरूआत में धीमी बल्लेबाजी की और एक दो रन लेने को तरजीह दी. संगकारा ने इस बीच वाटसन की गेंद पर एक रन के साथ 69 गेंद में पांच चौकों की मदद से एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 61वां अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने 17.3 ओवर में 71 रन जोड़े जिसके बाद बारिश के खलल के कारण मैच रोकना पड़ा.

संगकारा ने नाबाद 73 रन की पारी के दौरान 102 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे जबकि समरवीरा ने 48 गेंद की अपनी पारी के दौरान दो बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.

Advertisement
Advertisement