scorecardresearch
 

अब 81 किलो भार वर्ग में खेलेंगे मुक्केबाज विजेंदर

लंदन ओलंपिक में मिली हार से मायूस भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने 2013 में कजाकिस्तान में होने वाली विश्व मुक्के बाजी प्रतियोगिता में 81 किलोग्राम भार वर्ग में खेलने का फैसला किया है.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह

लंदन ओलंपिक में मिली हार से मायूस भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 2013 में कजाकिस्तान में होने वाली विश्व मुक्के बाजी प्रतियोगिता में 81 किलोग्राम भार वर्ग में खेलने का फैसला किया है.

Advertisement

बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर एशियन गेम्स और 2016 ओलंपिक खेलों से पहले विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपने नए भार वर्ग का पहला मुकाबला खेलेंगे.

विजेंदर ने बुधवार को पेटा के सर्कस विरोध अभियान के प्रचार के मौके पर कहा, 'इस वर्ष कुछ ज्यादा नहीं है. मैं अगले वर्ष विश्व मुक्के बाजी प्रतियोगिता में 81 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लूंगा.'

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपना भार वर्ग क्यों बदला तो उन्होंने कहा, 'मैं काफी लंबे समय से 75 किलोग्राम भार वर्ग में लड़ रहा हूं. मैं बदलाव चाहता हूं.'

वैसे विजेंदर 30 अक्टूबर से चार नवंबर तक हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहा हूं हालांकि मैं निश्चित रूप से मैच देखने जाउंगा. मैं वहां उद्घाटन समारोह के लिए जा रहा हूं.'

Advertisement

विजेंदर लंदन ओलंपिक में आशा अनुरूप प्रदर्शन न करते हुए निराशाजनक ढंग से क्वार्टरफाइनल में हार गए थे. हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले विजेंदर भारत के लिए मुक्केबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले मुक्केबाज हैं.

Advertisement
Advertisement